Posts

Showing posts from April, 2023

14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती का उत्सव कैसे मनाये ?

Image
14 अप्रैल डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती का उत्सव कैसे मनाये ? (1) सबसे पहले सुबह 6.00 बजे अपने घर के छत पर "पंचशील ध्वज और जय भीम" का झंडा लहराये ! (2) अपने मोहल्ले में आसपास हर घर में दो लड्डू बांटे और बतायें कि आज बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती है और लोगो को उत्सव मनाने के लिए जागृत (प्रेरित) करें (3) शाम 7.00 बजे अपने घर के छत पर  "दीपक या मोमबति" जला कर प्रकाशित करें ! (4) नये कपडे पहने और अच्छे पकवान अपने घर मे बनायें !  (5) यह बहुजनों का उत्सव है खूब धूमधाम से मनायें ! (6) अपने अपने घरों में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर और श्रद्धा सुमन अर्पित कर सम्मान करें ! (7) रात को अपने घरों को झालर से सजाएं और पटाखे फोड़े ( पर्यावरण प्रदूषण को ध्यान में रखकर पटाखे फोड़े) आप सभी बहुजन साथियों से विनम्र निवेदन है कि इस मैसेज को 14 अप्रैल तक ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह संदेश देश के हर कोने कोने में पहुंच जाए। || जय भीम || जय भारत || जय संविधान || जय मूलनिवासी || नमो बुद्धाय || #14_अप्रैल_अंबेडकर_जयंती #बहुजन_फेस्टिवल